लता मंगेशकर को लेकर आई खुशखबरी, उनकी हालत में हो रहा है सुधार

प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर की हालत अभी स्थिर है। गुरुवार को देर रात लता मंगेशकर के ट्विटर से ट्वीट किया गया, 'लता दीदी की हालत में सुधार। अब वो पहले से बेहतर हैं। हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने दीदी की अच्छी सेहत के लिए दुवाएं की।'











गौरतलब कि सोमवार 2.30 बजे लता मंगेशकर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उस वक्त उन्हें सांस की दिक्कत बताई जा रही थी। लता मंगेशकर की बहन की बेटी रचना ने इस पर कहा था, लता दीदी को कुछ वायरल चेस्ट इंफेक्शन था जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। उनकी हालत में अब सुधार है।


बता दें कि स्वर साम्राज्ञी ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।