181 साल पुराना सिक्का साढ़े तीन करोड़ रुपए में बिक सकता है, नीलामी अगले हफ्ते

अमेरिका में बाल्टीमोर के नीलामी घर स्टैक्स बोवर्स गैलरी में 181 साल पुराना आधा डॉलर का दुर्लभ सिक्का नीलामी के लिए रखा गया है। इसकी नीलामी अगले हफ्ते की जाएगी। इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख डॉलर (करीब 3.59 करोड़ रुपए) है।



स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के मुताबिक, 1838 में इस तरह के सिर्फ 20 सिक्के बनाए गए थे और दुनिया भर में सिर्फ ऐसे 11 सिक्के ही बचे हैं। इन सिक्कों के एक तरफ महिला की छवि उकेरी गई है। जबकि दूसरी तरह ईगल बनाया गया है।